CBSE 10th, 12th Results: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परिणाम घोषित होने पर ऐसे करें चेक

CBSE 10th, 12th Results Date and Time:  इस साल लगभग 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे.

CBSE 10th, 12th Results Date and Time:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अगले सप्ताह तक कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर सकता है. नतीजे जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इस साल लगभग 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी है. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. पिछले साल, सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम (CBSE 10th, 12th Results) 12 मई को घोषित किए गए थे.

12 की कक्षा के नतीजे 10 के बाद आने की उम्मीद है. क्योंकि कक्षा 10 की परीक्षाएं कक्षा 12 की परीक्षा से पहले समाप्त हुई थी. दरअसल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित हुई थी. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं थी. अप्रैल की शुरुआत में परीक्षा समाप्त होने के बाद से 12वीं कक्षा के परिणाम आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है.

स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइटों पर भी जाकर चेक कर सकते हैं- digilocker.gov.in, results.gov.in, cbseresults.nic.in, and results.cbse.nic.in. 

पिछले साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत और सीबीएसई 12वीं का 87.33 प्रतिशत रहा था. जेंडर वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो लड़कियां का पास प्रतिशत 90.68 प्रतिशत, लड़कों का 84.67 प्रतिशत रहा था, जो साल 2022 के मुकाबले कम था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  RBSE बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEET के बाद अब UPPCS J परीक्षा में धांधली, फिर से करवाए जाएंगे इम्तिहान