CBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024, मई महीने में इस तारीख को, हो सकता है जारी, अपडेट

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और बोर्ड रिजल्ट के मई महीने तक जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है. खबरों की मानें तो सीबीएसई रिजल्ट मई की ...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Result Expected Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और अब रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की बात करें या फिर बीते ट्रेंड की तो सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2024 मई महीने में जारी किया जा सकता है. पिछले साल की तर्ज पर बोर्ड इस साल भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 2024 एक ही दिन जारी कर सकता है. पिछले साल बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट पहले और दोपहर तक सीबीएसई 10वीं के नतीजे जारी किए थे. उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई की 15 तारीख से पहले-पहले जारी कर दिया जाएगा. जिन बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई रिजल्ट की तारीखों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

मई 15 तारीख तक नतीजे

सीबीएसई बोर्ड अगर पिछले साल के ट्रेंड पर चलता है तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच जारी कर दिए जाएं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा एक दिन की जाए. इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं पहले खत्म हुई हैं, ऐसे में हो सकता है सीबीएसई सबसे पहले कक्षा 10वीं के नतीजे फिर दोपहर तक 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दे. 

10वीं, 12वीं के नतीजे 12 मई को

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को जारी किए गए थे. बोर्ड ने 12 मई को सुबह 11 बजे सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी किए थे, जिसमें 87.33% बच्चे पास हुए थे. बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट दोपहर 1.40 बजे जारी किया था. सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 रहा था. वहीं एक लाख से अधिक बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले थे. साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 22 जुलाई को घोषित किए गए थे. उस साल बोर्ड परीक्षा कोविड-19 महामारी के चलते दो टर्म में आयोजित की गई थी. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में जबकि सेकेंड टर्म की परीक्षा मई-जून में हुई थी. वहीं 2021 में सीबीएसई रिजल्ट 30 जुलाई और 2020 में 13 जुलाई को जारी किए गए थें.

Advertisement

2015 से 2019 तक नतीजे मई में

रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2015 से 2019 तक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई महीने में जारी किए थे. इन सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 2 मई से 25 मई के बीच घोषित किए गए थे. 2020 में कोविड आ जाने के चलते सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तारीखें प्रभावित हुई थीं. 

Advertisement

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, कॉपी चेकिंग के काम में तेजी, परिणाम की घोषणा इस तारीख को

Advertisement

उमंग और डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप से भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Board 10th, 12th Result 2023

  • छात्र सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद Class X या Class XI Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.

  • रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब छात्र अपना रिजल्ट चेक कर इसे डाउनलोड करें.

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India