CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की फेक डेटशीट WhatsApp पर हो रही वायरल, बोर्ड ने बताई सच्चाई 

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा का शेड्यूल इन दिनों WhatsApp पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 को शुरू होगी, जो 9 अप्रैल 2023 तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की फेक डेटशीट WhatsApp पर हो रही वायरल, बोर्ड ने बताई सच्चाई 
नई दिल्ली:

CBSE Class 12 datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. वहीं सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा का शेड्यूल इन दिनों WhatsApp पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 को शुरू होगी, जो 9 अप्रैल 2023 तक चलेगी. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा इंग्लिश विषय के साथ शुरू होगी और 9 अप्रैल को लैंग्वेज विषय और मास मीडिया स्टडीज के साथ समाप्त होगी. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन अगले साल 15 फरवरी से करने जा रहा है. हालांकि बोर्ड ने अब तक 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी नहीं किया है.  

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के फेक शेड्यूल को WhatsApp और सोशल मीडिया पर वायरल होते देख केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि यह डेटशीट फेक यानी नकली है. छात्र इसे देखकर भ्रमित नहीं हो और ऐसे वायरल गलत खबरोंं से बचें. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अपने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करेगा. 

सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे तक चलेगी.

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. अगले साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले तमाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in सैंपल पेपर डाउनलोड कर प्रैक्टिस कर सकते हैं. 

Advertisement

Scholarship for Girls: CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, हर महीने मिलेंगे 500 रुपये

Advertisement

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत