CAT Answer Key 2021: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 की उत्तर कुंजी को आज जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (Management entrance exam) दी थी, वो भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institutes of Management) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं. इसके अलावा आज उम्मीदवार प्रतिक्रिया टैब और आपत्ति प्रबंधन टैब के लिंक को भी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार कैट 2021 की उम्मीदवार प्रतिक्रिया टैब और आपत्ति प्रबंधन टैब 8, दिसंबर सुबह 10 बजे से 11, दिसंबर को शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेगी. किसी उत्तर पर अगर उम्मीदवार को कोई आपत्ति होगी तो वो अपनी आपत्ति को भी दर्ज कर सकता है.
इस तरह से देखें CAT 2021 की आंसर शीट
CAT 2021 की उत्तर कुंजी देखने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institutes of Management) की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएगा. इस लिंक पर उत्तर कुंजी मिल जाएगी. इसके अलावा आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी उत्तर कुंजी को देख सकते हैं- CAT Answer Key 2021
उत्तर कुंजी देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पूछी गई जानकारी को भरकर लॉगिन करें. जिसके बाद उत्तर कुंजी खुल जाएगी. जिसे डाउनलोड कर लें. उत्तर कुंजी में प्रवेश परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए होंगे. उम्मीदवार उत्तर कुंजी की मदद से परीक्षा में अपने अंकों की गणना कर सकते हैं. गौरतलब है कि CAT 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन इसी साल 28 नवंबर को हुआ था. इस साल 1.92 लाख के आसपास उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था. जबकि परीक्षा के लिए कुल 2.30 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था.