CAT 2024 Answer Key: कैट परीक्षा का आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, कैट पर्सेंटाइल कैलकुलेट करने का फॉर्मूला जानें 

CAT 2024 Answer Key: कैट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में बाग लिया है, वे कैट 2024 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की से कैट स्कोर भी कैलकुलेट किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CAT 2024 परीक्षा का आंसर-की जल्द, कैट पर्सेंटाइल कैलकुलेट करने का फॉर्मूला जानें 
नई दिल्ली:

CAT Answer Key 2024 Latest: आईआईएम कलकत्ता द्वारा आज, 29 नवंबर को कैट 2024 आंसर-की जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे कैट आंसर-की 2024 आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार कैट स्लॉट 1, स्लॉट 2, स्लॉट 3 आंसर-की को डाउनलोड कर सकेंगे. 

CAT Answer Key 2024 : डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

कैट आंसर-की के साथ उम्मीदवार कैट रेस्पांस शीट 2024 भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. कैट आंसर-की 2024 की मदद से उम्मीदवार अपना कैट स्कोर 2024 कैलकुलेट कर सकते हैं. कैट प्रतिशत का उपयोग करके टॉप बी-स्कूलों में प्रवेश पाने की संभावनाओं का भी अनुमान लगाया जा सकता है. वहीं उम्मीदवार अपना कैट प्रतिशत अपनी श्रेणी या परीक्षा स्लॉट के आधार पर कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके लिए कैट पर्सेंटाइल कैलकुलेट फॉर्मूले को जानना बेहद जरूरी है. 

कैट 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें (How to download CAT 2024 Answer Key)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर कैट 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद कैट यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. 

  • ऐसा करने पर आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी. 

  • अब आंसर-की डाउनलोड करें और इससे अपने आंसर का मिलान करें. 

  • अगर संतुष्ट नहीं हैं तो ऑब्जेक्शन फॉर्म लिंक पर क्लिक कर अपनी आपत्तियां दर्ज करा लें. 

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, एज लिमिट, शुल्क के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां जानें

कैट पर्सेंटाइल कैलकुलेट फॉर्मूला

कैट पर्सेंटाइल (P) = (R/N) × 100

P= पर्सेंटाइल स्कोर

R= मतलब रैंक ऑफ कैंडिडेट्स है. उम्मीदवार को स्केल किए गए CAT स्कोर या आपसे नीचे रैंक वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या के आधार पर रैंक दी जाएगी.

N= कैट परीक्षा (तीनों सत्र) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप, ये स्टूडेंट होंगे पात्र

कैट 2024 रिजल्ट जनवरी में

यह आंसर-की प्रोविजनल होगी, जिसपर उम्मीदवार अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. आईआईएम कलकत्ता द्वारा आपत्तियों के समाधान के बाद कैट 2024 फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. कैट 2024 रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. 

Advertisement

एमबीए एंट्रेंस परीक्षा

कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट राष्ट्रीय स्तर की एमबीए एंट्रेंस परीक्षा है. इसका आयोजन हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है. इस बार यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 3.29 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. कैट परीक्षा तीन स्लॉट में हुई थी. स्लॉट 1 की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, स्लॉट 2 की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और स्लॉट 3 की परीक्षा शाम 4.30 बजे से शा 6.30 बजे तक चली थी. 

Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple के दरवाजे सुखबीर बादल को छू कर निकली मौत | Khabron Ki Khabar