CAT 2023 Notification: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा, वहीं कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 अगस्त से शुरू किए जाएंगे. यह लेटेस्ट अपडेट आईआईएम लखनऊ द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन से प्राप्त हुआ है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने कैट 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से कैट 2023 नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक कैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी. उम्मीदवार 13 सितंबर शाम 5 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे.
कैट नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 155 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. कैट के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं कैट के नतीजे जनवरी के दूसरे हफ्ते 2024 तक घोषित किए जा सकते हैं.
IGNOU जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, बिना देरी तुरंत भर करें Apply
CAT 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगीः 2 अगस्त 2023 से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीखः 13 सितंबर 2023 तक
कैट एडमिट कार्ड जारी होंगेः 25 अक्टूबर
कैट परीक्षा की तिथिः 26 नवंबर
CAT 2023: योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री करने वाले छात्र कैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ.
CAT 2023: एप्लीकेशन फी
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कैट 2023 के लिए 2400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये लगेगा.
CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट नतीजे आज हो सकते हैं जारी
कैट 2023 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन | How to Apply for IIM CAT 2023
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर “नया उम्मीदवार पंजीकरण” पर क्लिक करें.
आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना लॉगिन खाता बनाएं.
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरें.
शुल्क का भुगतान करें और दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.