CAT 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल हो जाएगी बंद, एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ टॉप MBA कॉलेजों की लिस्ट देखें

CAT 2022: बैचलर डिग्री करने वाले छात्र कैट के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

IIM CAT 2022 Registration: कैट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Bangalore) बेंग्लोर कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को कल यानी 21 सितंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक कैट 2022 (CAT 2022) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. कैट 2022 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म बुधवार शाम 5 बजे तक भरे जा सकते हैं. 

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी दाखिले की प्रक्रिया 21 सिंतबर से शुरू, कटऑफ हुआ जारी

कैट परीक्षा (CAT exam) के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.

कैट 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को देश के बेहतरीन मैनेजमेंट कॉलेज और संस्थानों के पीजी कोर्सों में एडमिशन प्राप्त होता है. कैट परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों का चयन होता है. कैट 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए कैट एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगा. 

Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

योग्यता जानें

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री पास होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

CAT Registration Form 2022: रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें- 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद जेनरेट किए गए CAT 2022 क्रेडेंशियल्स द्वारा लॉगिन करें.

3.आवश्यक विवरण दर्ज करके CAT 2022 आवेदन पत्र भरें.

4.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

5. अंत में कैट 2022 आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.

देश के टॉप 20 मैनेजमेंट संस्थान (Top 20 Management institutes)

1. भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद

2.भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर

3.भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता

4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

5.भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड

6. भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ

7.भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर

8.एक्सएलआरआई - जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट

9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई

10.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास

11.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

12.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर

13.प्रबंधन विकास संस्थान

14.भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर

15.भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची

16.भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक

17.सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट

18.भारतीय प्रबंधन संस्थान तिरुचिरापल्ली

19.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की

20.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, परीक्षा 30 सिंतबर को

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत जोड़ो यात्रा पर निकली कांग्रेस, कांग्रेस छोड़ो रणनीति पर लगी है बीजेपी

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री