कंप्यूटर साइंस में बनाना चाहते हैं करियर, QS रैंकिंग में इंडिया के इन टॉप इंस्टीट्यूट में ले सकते हैं एडमिशन

अगर आप कंप्यूटर साइंस को लेकर एक अच्छे संस्थान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए है हम लेकर आए हैं QS रैंकिंग वाइज इंडिया के टॉप इंस्टीट्यूट के ऑप्शन जहां आप एडमिशन  ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Computer Science College: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स अक्सर इलेक्ट्रोनिक्स, सिविल और कॉम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में लोग करियर बनाते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से ये ट्रेंड बदलता नजर आ रहा है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में करियर की डिमांड बढ़ती जा रही है. ज्यादातर स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस लेकर आईटी सेक्टर में अपना करियर तलाश कर रहे हैं. इसके लिए कई ऐसे शैक्षणिक संस्थान हैं जो स्पेशली कंप्यूटर साइंस के लिए बेहतरीन माने जाते हैं. अगर आप कंप्यूटर साइंस के लिए एक अच्छे संस्थान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए है हम लेकर आए हैं क्यूएस रैंकिंग (QS Ranking) वाइज इंडिया के टॉप इंस्टीट्यूट के ऑप्शन जहां आप एडमिशन  ले सकते हैं.

क्यूएस विषय रैंकिंग और संस्थान

64: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD)
76: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB)
107: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM)
110: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc)
110: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK)
110: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP)
110: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT), वेल्लोर, भारत
201-250: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IITR)
251-300: अन्ना विश्वविद्यालय
251-300: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG)
251-300: दिल्ली विश्वविद्यालय
301-350: बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (BITS पिलानी)
301-350: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
351-400: SRM विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
401-450: भारतीय सांख्यिकी संस्थान

ये भी पढ़ें-AIIMS NORCET 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द कर लें आवेदन, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल

जबकि वैश्विक स्तर पर, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को कंप्यूटर विज्ञान के लिए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है, जबकि कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) पांचवें स्थान पर है, और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड भी शीर्ष स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-21 से 25 मार्च तक सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
 

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025