CA Results 2024: सब्जी बेचने वाली का बेटा बना सीए, रिजल्ट सुन मां के छलक पड़े आंसू, मां-बेटे का भावुक वीडियो Viral

CA Result 2024 and Viral Video: मुंबई के डोंबिवली में रहने वाली योगेश थोम्बरे की कहानी उन हजारों-लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा है, जो पढ़ाई से जी चुराते और अपनी असफलता के लिए बहाने ढूंढते हैं. योगेश ने मेहनत से सीए जैसी कठिन परीक्षा पास की है, उनकी मां सब्जी बेचने का काम करती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CA Results 2024: सब्जी बेचने वाली का बेटा बना सीए, रिजल्ट सुन मां के छलक पड़े
नई दिल्ली:

CA Result 2024 and Viral Video: शुक्रवार को सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA Result 2024) परीक्षा के नतीजे जारी किए गए. आईसीएआई ने सीए इंटर और फाइनल दोनों परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की है. इस साल सीए इंटर में 18.42 प्रतिशत और सीए फाइनल में 19.88 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए हैं. सीए रिजल्ट के बीच सोशल मीडिया पर मां-बेटे का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. यह वीडियो सीए की परीक्षा पास करने वाले मुंबई के योगेश (Yogesh) और उनकी मां की है. 12 जुलाई को सीए का रिजल्ट आया तो योगेश इस खुशी को बांटने अपने मां के पास गया, जो मुंबई में सड़क के किनारे सब्जी (Vegetable Vendor) बेच रही थी. योगेश ने जैसे ही बताया कि वह सीए बन गया है, उसकी मां गले लगाकर जोर-जोर से रोने लगी. मां-बेटे के इस भावक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा.

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

मुंबई के डोंबिवली में रहने वाली योगेश थोम्बरे की कहानी (Success story) उन हजारों-लाखों बच्चों के लिए एक मिशाल है, जो पढ़ाई से जी चुराते और अपनी असफलता के लिए परिस्थितियों का रोना रोते हैं. योगेश के पिता नहीं है, उनकी मां ने सड़क किनारे सब्जी बेचकर उन्हें पढ़ाया-लिखाया है. योगेश की मां हीरा थोम्बरे 20-25 साल से सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. 

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की डेट जारी, अगले हफ्ते से शुरू, चार राउंड में होगी

योगेश ने मां की परेशानियों और संघर्ष को देखकर कुछ करने का फैसला किया था. योगेश ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिता नहीं थे, इसलिए बचपन से एक दवाब था कि लाइफ में कुछ करने का. मैंने मेहनत से पढ़ाई की और आज सीए बन गया. उन्होंने बताया कि जब यह वीडियो वायरल हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बधाई दी तो लगा कुछ बड़ा किया है. सोशल मीडिया पर योगेश की मां की संघर्ष की कहानी वायरल हो रही है. 

Advertisement

JEECUP Counselling 2024: जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, रेडी कर लें ये 10 डॉक्यूमेंट

Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple में बुजुर्ग सरदार ने कैसे बचाई सुखबीर सिंह बादल की जान, देखें वीडियो