CA Result 2024: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए पिछले 5 सत्रों का पास पर्सेंटेज 

CA Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) सीए फाउंडेशन का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित करेगा. जून सत्र की चार्टर्ड अकाउंटें परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से चेक कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CA Result 2024: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट 29 जुलाई को
नई दिल्ली:

ICAI CA Foundation Result 2024: सीए रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर पता चली है. वह यह कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) सीए फाउंडेशन का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित करेगा. चार्टर्ड अकाउंटेंट और सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तारीख बताई है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "जून 2024/जुलाई 2024 के महीने में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा और इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट [ISA]  असिस्मेंट्स टेस्ट के परिणाम सोमवार 29 जुलाई 2024 को घोषित होने की संभावना है."

NEET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने कहा, नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट अभी नहीं हुआ घोषित, ऑफिशियल अपडेट का करें इंतजार 

जून सत्र की चार्टर्ड अकाउंटें परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर सीए फाउंडेशन रिजल्ट चेक कर सकेंगे. स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. संस्थान सीए फाउंडेशन रिजल्ट के साथ ही सीए फाउंडेशन टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर की भी घोषणा करेगा. सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक तथा कुल मिलाकर 55% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

पिछले सत्र में सीए फाउंडेशन परीक्षा में 29.99% उम्मीदवार सफल हुए थे, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 30.19% जबकि महिला उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 29.77% रहा था. अगर पिछले पांच साल का पास प्रतिशत देखें तो दिसंबर 2023 में पास प्रतिशत 29.99 प्रतिशत, जून 2023 में 24.98 प्रतिशत, दिसंबर 2022 में 29.25 प्रतिशत, जून 2022 में 25.28 और दिसंबर 2021 में 30.28 प्रतिशत रहा था. बता दें कि सीए फाउंडेशन जून सत्र की परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की गई थी.

NEET 2024 Revised Result: नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया टॉप, पहले वाले रिजल्ट से कितना अलग

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump जैसे ही राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे... Zelensky का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article