CA Inter and Final Exam 2022: ICAI ने सीए इंटर और फाइनल नवंबर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की 

CA Inter and Final Exam 2022: सीए की नवंबर माह में होने वाली परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
CA Inter and Final Exam 2022: आईसीएआई ने नवंबर में होने वाली सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की 
नई दिल्ली:

ICAI CA Inter Exam 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट (CA Intermediate) और सीए फाइनल नवंबर 2022 (CA Final November 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. जो भी उम्मीदवार सी नवंबर एग्जाम 2022 ( CA November exam 2022) परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें. सीए नवंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है. विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार सीए नवंबर परीक्षाओं के लिए 7 सितंबर 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार अपना नाम, फोन नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरण आईसीएआई की वेबसाइट icai.org पर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट चेक करें

ICAI CA Inter Exam 2022: परीक्षा शुल्क

सीए फाइनल नवंबर 2022 केंद्रों के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को सिंगल ग्रुप के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1,800 रुपये और दोनों ग्रुपों के लिए 3,300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सीए इंटर या आईपीसीसी नवंबर 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को सिंगल ग्रुप के लिए 1,500 रुपये और दोनों ग्रुपों के लिए 2,700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. बता दें कि विदेशी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग है.  सीए नवंबर परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को आईसीएआई के माध्यम से परीक्षा का शहर और माध्यम बदलने का विकल्प भी दिया जाएगा. Bihar Board 2022: www.ofssbihar.in पर जारी हुई कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट

ICAI CA Inter Exam 2022: परीक्षा

आईसीएआई सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 के बीच आयोजित करेगा. वहीं फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा 10 नवंबर से 16 नवंबर 2022 के बीच होगी. सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक होगी और ग्रुप 2 की परीक्षा 11 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

ICAI CA Inter Exam 2022: परीक्षा का पैर्टन
सीए नवंबर 2022 के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और वर्णनात्मक प्रश्न दोनों पूछे जाएंगे. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का वेटेज 30 प्रतिशत होगा, जबकि थ्योरी प्रश्नों का वेटेज 70 प्रतिशत होगा.  सीए इंटर, फाइनल नवंबर 2022 परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. 

Advertisement

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन का एक आखिरी मौका, आज रात 8 बजे से पहले अप्लाई करें

Advertisement

ICAI CA Inter, Final November 2022 Exam: कैसे करें आवेदन जानें-

1.सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icaiexam.icai.org पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर, लॉगिन बटन पर क्लिक करें, विवरण दर्ज करें और लॉग इन करें.

3.फिर रजिस्टर करने के लिए आवश्यक डेटा दर्ज करें, और अपना ई-मेल आईडी और फोन नंबर प्रमाणित करें.

4.अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

5.स्कैन किए गए प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

7.अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

आज रात की बड़ी सुर्खियां : 11 अगस्त, 2022

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article