CA Foundation Result 2023 घोषित, 24.98% क्वालिफाइड, पास छात्र सीए इंटरमीडिएट प्रोग्राम के लिए योग्य

ICAI CA June Results 2023: जिन उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए फाउंडेशन जून 2023 की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CA Foundation Result 2023 घोषित
नई दिल्ली:

ICAI CA Foundation Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन जून परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए फाउंडेशन जून 2023 की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा. सीए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सीए इंटरमीडिएट प्रोग्राम के  पंजीकरण के लिए योग्य हैं. सीए इंटरमीडिएट कार्यक्रम के लिए पंजीकरण पूरे वर्ष खुले रहते हैं.

CA Foundation Result 2023: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज रात 9 बजे या फिर कल सुबह हो सकते हैं जारी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट 

सीए फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत जबकि कुल 50 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होती है. प्रत्येक सत्र में लगभग 20 से 30% उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. जून 2023 सत्र में, 24.98% उम्मीदवारों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस साल सीए फाउंडेशन परीक्षा में 47,944 महिलाओं ने भाग लिया था, जिसमें 23.80 प्रतिशत उत्तीर्ण रही हैं. वहीं 55,573 पुरुष उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें उनका पास प्रतिशत 25.99 प्रतिशत रहा है. 

CISE ISC कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, छात्र रीवाइज्ड मार्कशीट व सर्टिफिकेट स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त 

आईसीएआई द्वारा सीए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा का आयोजन 24, 26, 28 और 30 जून 2023 को किया गया था. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आईसीएआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह सीए फाउंडेशन परिणामों के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को उनके परिणाम कार्ड पर 'पास विद डिस्टिंग्शन' घोषित किया जाएगा. इससे पहले 2022 में, जून परीक्षाओं के लिए सीए फाउंडेशन परिणाम 10 अगस्त 2022 को घोषित किए गए थे. 

Navodaya Vidyalaya Admission 2023: नवोदय विद्यालय JNVST Class 6 एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, तुरंत करें अप्लाई 

सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें |  How to check ICAI CA Foundation Results 2023?

सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

इसके बाद होमपेज पर फाउंडेशन जून 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां रजिस्टर्ड डिटेल दर्ज करें. 

ऐसा करने के साथ ही आईसीएआई सीए फाउंडेशन जून 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें. 


 

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market खुलते ही हुआ क्रैश, Sensex 1100 अंक लुढ़का | Market Crash