CA Final, Inter Results 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट मई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दिल्ली के शिवम मिश्रा ने सीए फाइनल में किया टॉप

ICAI CA May 2024 Results: सीए मई परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सीए फाइनल में दिल्ली के शिवम मिश्रा और सीए इंटर मई की परीक्षा में भिवाड़ी के कुशग्र रॉय ने टॉप किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CA Final, Inter Results 2024: चार्टर्ड अकाउंटेंट मई परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी
नई दिल्ली:

ICAI CA Final, Inter Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज यानी  11 जुलाई को सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटें इंटर और फाइनल मई परीक्षा 2024 (CA Inter Result 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आईसीएआई ने सुबह 11 बजे नतीजे अपने आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किए हैं. सीए फाइनल मई की परीक्कीषा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि भिवाड़ी के कुशग्र रॉय ने 538 अंकों के साथ सीए इंटर मई 2024 परीक्षा में टॉप किया है. सीए रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. आईसीएआई सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट 2024 के साथ सीए में टॉप करने वाले छात्रों के नाम के साथ, पास पर्सेंटेज के साथ रिजल्ट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी करेगा.  CA Final, Inter Results 2024: डायरेक्ट लिंक

NEET के बाद अब CUET UG की परीक्षा में भी गड़बड़ी, दर्जन से ज्यादा उत्तर गलत का आरोप

सीए इंटर मई 2024 पास प्रतिशत के अनुसार, 1,17,764 में से कुल 31,378 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1, 71,145 में से 13,008 उम्मीदवारों ने ग्रुप 2 और 59,956 में से 11,041 छात्रों ने दोनों ग्रुप पास किया है. सीए फाइनल मई 2024 पास प्रतिशत के अनुसार 74,887 में से 20,479 उम्मीदवारों ने ग्रुप 1, 58,891 में से 21,408 उम्मीदवारों ने ग्रुप 2 और 35,819 में से 7,122 छात्रों ने दोनों ग्रुप पास किया है.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

आईसीएआई ने अपने नोटिफिकेशन में सीए इंटर और फाइनल मई 2024 रिजल्ट की तारीख की जानकारी दी है. नोटिफिकेशन में लिखा, "मई 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार 11 जुलाई, 2024 को घोषित किए जाने की संभावना है, जिसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर सकेंगे. उपर्युक्त वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा." 

Advertisement

MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी

सीए रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to download ICAI CA May 2024 Result?

  • सबसे पहले स्टूडेंट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर CA Intermediate May 2024 result/ CA Final May 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को लॉगिन पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा.

  • अब उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही आईसीएआई सीए मई 2024 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब सीए रिजल्ट की जांच करें और इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter
Topics mentioned in this article