BSEH 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

BSEH 10th Result 2021: स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE या BSEH) आज कक्षा 10वीं के छात्रों के परिणाम घोषित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BSEH 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी.
नई दिल्ली:

BSEH 10th Result 2021: स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE या BSEH) आज कक्षा 10वीं के छात्रों के परिणाम घोषित करेगा. छात्र हरियाणा 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे. बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा था कि कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम 15 जून तक घोषित किया जाएगा. कक्षा 10वीं का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. 

हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट के अलावा, एचबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम कुछ निजी पोर्टलों पर भी देखा जा सकता है. हालांकि, जो छात्र अपने 10वीं के परिणाम निजी पोर्टलों से चेक करते हैं, वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट क्रॉस-चेक जरूर कर लें. 

राज्य सरकार ने 15 अप्रैल को एचएसईबी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, जो राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित की जानी थी. 

BSEH Class 10 Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in पर जाएं. 
- अब रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
- अब नई विंडो पर अपनी 10वीं कक्षा का रोल नंबर डालें. 
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
- हरियाणा 10वीं कक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
10वीं की परीक्षा मार्च में हुई थी. कुल छात्रों में से 64.59% ने परीक्षा पास की थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, लड़कियों का पास प्रतिशत 69.86 और लड़कों का पास प्रतिशत 60.27 था.

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article