BSEB STET 2024 परीक्षा 2024 के लिए आवेदन विंडो फिर से खुली, युवाओं को मिला सुनहरा मौका

BSEB STET 2024 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार सेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों को लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन का सुनहरा मौका,
नई दिल्ली:

BSEB STET 2024 Registration Re-opens: बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आगामी बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSTET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार बिहार सेट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 1 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर पंजीकरण करें. इससे पहले बिहार सेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी, 2024 थी. बता दें कि बिहार सेट परीक्षा के पेपर I (माध्यमिक) और पेपर II (उच्च माध्यमिक) शिक्षकों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या को अभी तक उजागर नहीं किया गया है. बीएसईबी सीटईटी परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.  

शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

Bihar STET 2024: डायरेक्ट लिंक 

BSEB STET 2024: जरूरी योग्यता

माध्यमिक शिक्षकों के लिए (पेपर I) 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री और बी.एड या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड होना चाहिए.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

Advertisement

उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए (पेपर II) 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड परीक्षा / बीए बीएड / बीएससी बीएड होना चाहिए या न्यूनतम 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (एनसीटीई मानदंडों के अनुसार) के साथ बीएड होना चाहिए. 

Advertisement

BSEB STET 2024: आवेदन शुल्क

बिहार सेट 2024 परीक्षा के लिए जनरल, बीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 760 रुपये वहीं दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये देने होंगे. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल