CBSE Latest News: ऑनलाइन की दुनिया में न भ्रामकों खबरों की कमी है ना ही भ्रामक वेबसाइटों की. इन भ्रामक वेबसाइटों के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे होते हैं. ये वेबसाइट बच्चों को आए दिन किसी न किसी सूचना व सुविधा के नाम पर ठगते रहते हैं. ताजा अपडेट में सीबीएसई ने ऐसे ही वेबसाइटों से बच्चों को अगाह किया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड करने की ऑफर करने वाली कुछ प्राइवेट पब्लिशर वेबसाइटों के खिलाफ सार्वजनिक अलर्ट जारी किया है. बोर्ड ने कहा, 'यह संज्ञान में आया है कि स्कूलों और छात्रों को कुछ प्राइवेट पब्लिशरों की साइटों से सीबीएसई प्रैक्टिस पेपर प्राप्त करने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दावे और प्रचार से गुमराह न हों.''
सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए सभी बोर्ड एग्जाम प्रैक्टिस पेपर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं और इन्हें चाहे छात्र हो, छात्राएं या अभिभावक या फिर कोई भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है.
GATE 2024 परीक्षा पैटर्न जारी, इस साल 30 पेपरों के लिए होगी परीक्षा
वहीं सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की सिफारिशों के अनुरूप, अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कंपीटेंसी-फोक्सड शिक्षा और असिस्मेंट शुरू कर दिया है. सीबीएसई ने कहा कि उसने हाल ही में सभी प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिस पेपर पब्लिश किए हैं ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र अपनी तैयारी को बढ़ावा दे सकें.
सीबीएसई के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ये अभ्यास पत्र छात्रों को उच्च-स्तरीय सोच कौशल के अधिक अनुप्रयोग-आधारित प्रश्नों को हल करने और विषयों की वैचारिक समझ बढ़ाने में सुविधा प्रदान करने के लिए विकसित किए गए हैं."