BSE Odisha Class 10 Board Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा के लिए पेपर पैटर्न जारी, अधिकारी ने दी जानकारी 

BSE Odisha Class 10 Board Exam 2022: ओड़ीशा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 29 अप्रैल से होने जा रही हैं. अब इस परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओड़ीशा ने पेपर पैटर्न जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर पैटर्न जारी
नई दिल्ली:

BSE Odisha Class 10 Board Exam 2022: ओड़ीशा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 29 अप्रैल से होने जा रही हैं. अब इस परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओड़ीशा ने पेपर पैटर्न जारी किया है. इसके मुताबिक ओड़ीशा बोर्ड मैट्रिक परीक्षा वोकेशनल ट्रेड्स और थर्ड लैंग्वेज को छोड़कर 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा के पेपर पैटर्न की जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) के एक अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

ये भी पढ़ें ः ओड़ीशा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 29 अप्रैल से, परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी

उन्होंने कहा कि योगात्मक मूल्यांकन और आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों की तीन तरह से जांच की जाएगी. जिस पद्धति से छात्रों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उसकी गणना की जाएगी. अधिकारी के अनुसार, 80 अंकों के ओएमआर शीट में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि शेष प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे.

बता दें कि ओड़ीशा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 6 मई के बीच निर्धारित की है. बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली हैं. बीएसई ओड़ीशा मैट्रिक परीक्षा 2022 राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Gas Chamber बनी दिल्ली, AQI पहुंचा 500 पार, बाकी राज्यों में कितना है प्रदूषण?