BPSC 69th Main Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 69वीं मेन रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 6 दिसंबर को बंद कर देगा. ऐसे में बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और बिना देरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें. बीपीएससी की इस परीक्षा के जरिए राज्य में पीसीएस लेवल के कुल 475 पदों को भरा जाएगा.
बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे. बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसके प्रोविजनल आंसर-की 6 अक्टूबर को जारी किए गए थे. इसके बाद बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा की दूसरी प्रोविजनल लिस्ट 17 अक्टूबर को और फाइनल आंसर-की 28 अक्टूबर को जारी हुए थे. बीपीएससी 69वीं प्रील्मिस नतीजों की घोषणा 11 नवंबर को की गई थी.
BPSC 69th Main Exam 2023: आवेदन शुल्क
बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये देना होगा. वहीं बिहार के एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क जमा कराने होंगे.
BPSC 69th Main Exam 2023: एग्जाम पैटर्न
बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 900 अंकों के लिए होगी. यह परीक्षा लिखित होगी, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा, जो 120 अंकों के लिए होगी. कुल मिलाकर 1020 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा फॉर्म कैसे भरें | How to apply for BPSC 69th Main exam 2023
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें.
फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.