Board Exam 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान, बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, इस सत्र से नहीं अगले सत्र से लागू होगा नियम

Board Exam Twice a Year: पिछले साल सरकार ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा के आयोजन की घोषणा की थी. बस तभी से सीबीएसई बोर्ड के छात्र इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या यह नियम इस सत्र से लागू होगा या फिर...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा
नई दिल्ली:

Board Exam Twice a Year: बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड, बिहार बोर्ड, एमपी बोर्ड, ओडिशा बोर्ड, बंगाल बोर्ड सहित कई स्टेट बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बार फिर यह ऐलान किया है बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. छत्तीसगढ़ में एक समारोह के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से छात्रों को साल में दो बार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प मिलेगा. उन्होंने यह साफ कर दिया कि इस साल से बोर्ड परीक्षाएं जैसे होती हैं, वैसी ही होंगी, लेकिन अगले सत्र से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इससे छात्रों के मन में बोर्ड परीक्षा के डर और उत्पन्न तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही छात्र अपने सर्वोत्तम अंक को अपने पास रख सकेंगे. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

छात्र का सर्वोत्तम स्कोर

केंद्रीय मंत्री के इस बयान से उन छात्रों और अभिभावक को बड़ी राहत मिली है, जो बोर्ड परीक्षा के साल में दो बार होने की घोषणा के बाद से कंफ्यूज थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का नियम इस साल से लागू होगा या फिर अगले साल से. लेकिन धर्मेंद्र प्रधान के यह साफ हो गया है कि जो बच्चे अगले साल 10वीं या 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देंगे, उन्हें दो बार बोर्ड देने का मौका मिलेगा. दोनों ही बोर्ड में जिसमें छात्र का सर्वोत्तम स्कोर होगा, वही मान्य होगा.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

Advertisement

तनाव होगा कम

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का विकल्प, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के उद्देश्यों के तहत किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों पर शैक्षणिक तनाव को कम करना है. एनईपी 2020 केंद्र सरकार की योजना है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय की ओर से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई थी. मंत्रालय ने कहा था कि ऐसा न्यू कैरिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के तहत किया जा रहा है. एनसीएफ के तहत छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में कम से कम दो बार आयोजित की जाएंगी. 

Advertisement

CTET जनवरी 2024 के नतीजे घोषित, जानिए क्या रहा क्वालीफाइंग मार्क्स और कितना गया cutoff

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए श्रद्धालुओं का Prayagraj पहुंचना शुरू | NDTV India