BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने अगस्त सत्र के लिए BITSAT 2022 रिजल्ट किया जारी, डिटेल देखें

BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने आज, 9 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com पर बिटसैट 2022 रिजल्ट (BITSAT 2022 Result) घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने अगस्त सत्र के लिए BITSAT 2022 रिजल्ट किया जारी
नई दिल्ली:

BITSAT 2022 Result: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी ने आज, 9 अगस्त को बिटसैट 2022 रिजल्ट (BITSAT 2022 Result) घोषित कर दिया है. बिटसैट की इस साल की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बिट्स पिलानी की आधिकारिक वेबसाइट bitadmission.com से अपने स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके बिटसैट 2022 स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. BITSAT 2022 स्कोरकार्ड में छात्रों के परीक्षा में प्राप्त ओवर ऑल मार्क्स,  प्राप्त किए गए विषय-वार अंक, पर्सनल डिटेल्स और अन्य विवरण शामिल हैं. महाराष्ट्र के श्रेनिक ने JEE की तैयारी के लिए बदला अपना बोर्ड फिर किया जेईई मेन में टॉप

BITSAT 2022: सत्र 2 के लिए परीक्षा

BITS पिलानी ने 3 अगस्त से 7 अगस्त तक बिटसैट 2022 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन किया था. BITSAT 2022 प्रवेश परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी, पहला सत्र जुलाई में और दूसरा अगस्त में हुआ था.

CBSE कक्षा 10वीं में बेसिक मैथ की अगर नहीं की है पढ़ाई तो 11वीं में नहीं मिलेगा मैथ  
बिड़ला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (BITS) अपने BITS परिसरों - BITS पिलानी, BITS गोवा और BITS हैदराबाद में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वार्षिक रूप से बिटसैट परीक्षा (BITSAT Exam 2022) का आयोजन करता है.

Advertisement

BITSAT 2022 Scorecard: बिटसैट 2022 स्कोरकार्ड ऐसे डाउनलोड करें

1. बिटसैट स्कोरकार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bitadmission.com 2022 पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

3.फिर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का दर्ज कर लॉगिन करें.

4.इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें. 

5. अब स्क्रीन पर बिटसैट 2022 का स्कोरकार्ड दिखाई देगा. 

6.इसे चेक करें और डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें.

RRB Group D Exam Admit Card 2022: रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स rrbcdg.gov.in पर देखें, एडमिट कार्ड तीन दिन बाद

Advertisement

बिहार में गठबंधन टूटने की कगार पर, क्या बीजेपी का साथ छोड़ेंगे नीतीश?

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?
Topics mentioned in this article