NEET Counselling 2024: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आउट, अलॉटमेंट लेटर 2 सितंबर तक कर सकेंगे डाउनलोड

Bihar NEET UG Counselling 2024 Round 1: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट बिहार नीट यूजी सीट अलॉटमेंट लेटर 2024 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar NEET UG Counselling 2024: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आउट
नई दिल्ली:

Bihar NEET UG Counselling 2024 Round 1 Seat Allotment Result : बिहार में नीट यूजी काउंसलिंग की प्रकिया शुरू है. आज बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में भाग लिया है, वे अपना सीट अलॉटमेंट लेटर बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार नीट यूजी सीट अलॉटमेंट लेटर 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. स्टूडेंट सीट अलॉटमेंट लेटर 2 सितंबर 2024 तक डाउनलोड कर सकेंगे. 

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, 29 नहीं 30 टेस्ट पेपरों के लिए होगी परीक्षा, पेपर नेम और कोड जानें

एडमिशन 2 सितंबर तक चलेगी

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल के अनुसार राउंड 1 में भाग लेने वाले स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट की जांच और एडमिशन की प्रक्रिया 29 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक पूरी कर लेनी होगी. वहीं जो उम्मीदवार राउंड 1 काउंसलिंग से एक्जिट होना चाहते हैं वे 3 सितंबर से 15 सितंबर के बीच ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

बिहार नीट यूजी 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स ( Documents Required)

बिहार नीट काउंसलिंग राउंड 1 के पूरा होने के बाद बिहार नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट को नीट 2024 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड के साथ कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे देखें-

Advertisement
  1. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड (ओरिजनल)

  2. यूजीएमएसी रैंक कार्ड (UGMAC 2024) 

  3. चॉइस स्लिप का प्रिंट आउट

  4. प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑडर का तीन प्रतियों में डाउनलोड किया गया प्रिंट

  5. 10वीं या समकक्ष का पासिंग सर्टिफिकेट, मार्कशीट और एडमिट कार्ड

  6. 12वीं या समकक्ष का पासिंग सर्टिफिकेट, मार्कशीट और एडमिट कार्ड

  7. बिहार निवास प्रमाणपत्र (Bihar Residence Certificate) 

  8. जाति प्रमाणपत्र, यदि लागू हो

  9. पासपोर्ट साइज फोटो की छह प्रतियां जो NEET UG एडमिट कार्ड 2024 पर चिपकाई गई थीं

  10. आधार कार्ड की कॉपी

  11. ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र (भाग-ए, भाग-बी) UGMAC-2024 का डाउनलोड किया गया प्रिंट

  12. डाउनलोड की गई पर्ची 2 की दो प्रति तथा बायोमेट्रिक पहचान रिपोर्ट फॉर्म 1 (एक) प्रति की जांच करें

  13. अन्य दूसरे डॉक्यूमेंट्स जैसे डीक्यू (पीएच), ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट

GATE और IIT JAM परीक्षा में क्या है अंतर, जब दोनों ही एग्जाम के जरिए IIT, NIT में मिलता है एडमिशन, कौन सी परीक्षा है बेस्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप