बिहार NEET PG Counselling 2022 राउंड-1 अलॉटमेंट रिजल्ट कैंसिल, रिवाइज्ड शेड्यूल जारी 

Bihar NEET PG Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट जो 8 अक्टूबर को जारी किया गया था, जो वापस ले लिया गया है. इस संबंध में बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिहार NEET PG Counselling 2022 राउंड-1 अलॉटमेंट रिजल्ट कैंसिल
नई दिल्ली:

Bihar NEET PG Counselling: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने अभी दो दिन पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है. बीसीईसीईबी ने नीट पीजी 2022 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट च्वाइस फिलिंग में हुई तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रद्द कर दिया गया है. मेडिकल उम्मीदवारों की रुचि को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने बिहार नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल को संशोधित किया है. इस संबंध में बोर्ड द्वारा एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. सक्षम प्राधिकारी द्वारा च्वॉइस फिलिंग को फिर से खोलने और राउंड -1 के लिए नए शेड्यूल के अनुसार एक नया रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है. नोटिस के अनुसार पंजीकृत, योग्य उम्मीदवारों को नए विकल्प भरने होंगे.

CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर एडमिशन के लिए स्टूडेंट को मिलेगा 3 दिन

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "राउंड 1 पीजीएमएसी 2022 ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जो 8 अक्टूबर को अपलोड किया गया था, एतद्द्वारा वापस ले लिया जाता है क्योंकि कुछ अनजाने और तकनीकी त्रुटियां पाठ्यक्रम के नाम और सीट आवंटन प्रक्रिया में कुछ त्रुटि के कारण पाई गई थीं." 

Advertisement

रिवाइज्ड शेड्यूल 

बिहार नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा. राउंड 1 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है. वहीं नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 अक्टूबर 2022 तक जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अलॉटमेंट ऑडर को 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/ एडमिशन राउंड/ फ्री एग्जिट की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच होगी. इसके बाद राउंड 2 च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement

OTET रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया देखें

Advertisement

राउंड 2 के लिए च्वाइस फिलिंग

नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी जो 26 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं इसका प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 3 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार वेबसाइट से अलॉटमेंट ऑडर 3 नवंबर से 6 नवंबर 2022 के बीच डाउनलोड कर सकेंगे. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 4 नवंबर से 6 नवंबर के बीच करना होगा.

Advertisement

Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, पांच हजार सीटों के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर NDTV से बोले शशि थरूर, " कुछ चीजें निष्पक्षता की तरफ इशारा नहीं करती"


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: WHO से क्यों बहर हुआ अमेरिका? ट्रंप के पास 5 बड़ी वजह, ये है 5 बड़ी वजह
Topics mentioned in this article