Bihar DElEd Result 2023: बिहार बोर्ड डीएलएड रिजल्ट का इंतजार खत्म, कुछ ही देर में जारी होंगे नतीजे

Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज शाम तक जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से इसे चेक कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bihar DElEd Result 2023: बिहार बोर्ड डीएलएड रिजल्ट कुछ ही देर में
नई दिल्ली:

Bihar DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज शाम तक जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड फेस टू फेस सत्र 2022-24 और 2021-23 के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड द्वारा एक दिन पहले ही बिहार डीएलएड रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी की थी. इस परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया गया था.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, जानें परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन की लास्ट डेट

बिहार डीएलएड परीक्षा 5 जून से 15 जून तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी. 

GATE 2024 परीक्षा पैटर्न जारी, इस साल 30 पेपरों के लिए होगी परीक्षा

तीस हजार सीटों पर एडमिशन 

बिहार के सभी डीएलएड कॉलेजों में कुल 30 हजार 700 सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा. इन सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू की गई थी, जो 14 फरवरी तक चली थी.

CBSE ने आगामी बोर्ड परीक्षा देने वाले 10वीं, 12वीं के छात्रों को चेताया, कही ये बात

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट ऐसे करें चेक | How to check Bihar Board DElEd Entrance Exam Result 2023?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in देखें.

  • होमपेज पर लैंडिंग पेज पर फ्लैश कर रहे Bihar DElEd exam result 2023 लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर बिहार डीएलएड परिणाम 2023 पेज पर जाएं.

  • अब यहां पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अनिवार्य फ़ील्ड सबमिट करें.

  • बीएसईबी डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम 2023 उपलब्ध होगा.

  • बिहार डीएलएड द्वितीय वर्ष परिणाम 2023 और बिहार डीएलएड द्वितीय वर्ष परिणाम 2023 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें.

  • भविष्य की आवश्यकता के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News