Bihar DElEd Registration 2022: बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, नई डेट की जानकारी यहां से

Bihar DElEd Registration 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड (DElEd) (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष तथा प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bihar DElEd Registration 2022: बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी
नई दिल्ली:

Bihar DElEd Registration 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड (DElEd) (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष तथा प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर भर सकते हैं. फॉर्म 15 जून 2022 तक भरे जा सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. समिति ने इस संबंध में एक विडियो भी शेयर किया है. इससे पहले बीएसईबी ने डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जून 2022 तक के लिए बढ़ाई थी, जिसे अब 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ये भी पढ़ें ः Bihar D.El.Ed: डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी

BSEB Releases D.El.Ed 2020 Result : बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का रिजल्ट चेक करें

Bihar Board Matric Compartmental Results 2022: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 23.20 प्रतिशत छात्र सफल रहे 

इसके मुताबिक डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य अपने विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 15 जून 2022 तक भर सकते हैं. साथ ही विलंब शुल्क के साथ 16 जून 2022 से 17 जून 2022 तक भर सकते हैं. साथ ही डीएलएड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का भरे गए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर उनके द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार 18 जून 2022 से 21 जून 2022 तक कर सकते हैं. 

Advertisement

हेल्पलाइन नबंर पर संपर्क

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 अथवा 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने