Bihar DElEd Registration 2022: बिहार डीएलएड (फेस टू फेस) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, अप्लाई करने का तरीका यहां से जानें 

Bihar DElEd Registration 2022: बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज यानी 30 मई से भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से भरे जाएंगे. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
B
नई दिल्ली:

Bihar DElEd Registration 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डी.एल.एड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष के नामांकित विद्यार्थियों का मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड को समिति की secondary.biharboardonline.com वेबसाइट से डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे.  ये भी पढ़ें ः BSEB Releases D.El.Ed 2020 Result : बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का रिजल्ट चेक करें

Bihar Board Matric Compartmental Results 2022: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 23.20 प्रतिशत छात्र सफल रहे 

साथ ही डीएल.एड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष, प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. साथ ही प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऑनलाइन  परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे.

इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा भरा हुआ परीक्षा फॉर्म प्राप्त करते हुए संस्थान के अभिलेखों से उसका मिलान करेंगे. तथा उसके बाद ही दिनांक 30 मई 2022 से 11 जून 2022 के बीच संबंधित विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे और शुल्क जमा करेंगे. 

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है.

Bihar DElEd Registration 2022: इन स्टेप से करें आवेदन 

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in, माध्यमिक.biharboardonline.com पर जाएं.

2.इसके बाद डीईएलईडी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें.

4.ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें, और सबमिट पर क्लिक करें.

5.अंत में भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रखें. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: AIP और जमाते इस्लामी के समर्थन वाले निर्दलीय किसका खेल बिगाड़ेंगे?