Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11 अक्टूबर तक करें अप्लाई 

Bihar Board Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड ने वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. शिक्षण संस्थानों के प्रधान कक्षा 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे.

Advertisement
Read Time: 23 mins
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

Bihar Board Class 11th Registration: बिहार बोर्ड ने वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. बीएसईबी कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं, जो 11 अक्टूबर तक चलेंगे. जो छात्र इंटर परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, उन्हें वर्ष 2025 में होने वाली इंटर वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बिहार बोर्ड के सभी स्कूल के प्रमुख और प्रिंसिपल पर स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी होगा. शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से 11 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से करेंगे.

Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें

बीएसईबी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है, जिसे शिक्षण संस्थान के प्रधान को पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए देना होगा. भरे गए फॉर्म को विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षक संस्थानों के प्रधान अपने विद्यालय के दस्तावेज से उसका मिलान करेंगे. इसके बाद ही विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा. 

Advertisement

DU Admission 2023: खुशखबरी! अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट ज्वाइंट डिग्री और एक साथ दो पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे दाखिला

Advertisement

इंटर परीक्षा शुल्क

बिहार बोर्ड के नियमित कोटि के विद्यार्थियों को 515 रुपये आवेदन शुल्क दोना होगा जबकि स्वतंत्रता कोटि के विद्यार्थियों को 915 रुपये. बोर्ड परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन मोड में देना होगा. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के लिए LOC फॉर्म भरने की बढ़ाई तिथि, अब इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर जारी

बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और शुल्क जमा करने में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: Hathras में सत्संग में मची भगदड़, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत | Khabron Ki Khabar