Bihar Board Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 10 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

Bihar Board Class 12th Practical Exam 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होने जारी रही हैं, जिसके लिए बीएसईबी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Bihar Board Class 12th Practical Exam Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में इस साल बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक  वेबसाइट SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हो रही हैं जो 20 जनवरी तक चलेंगी.  वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा. बीएसईबी  ने अपनी ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर यह जानकारी साझा की.

बीएसईबी ने अपने बयान में कहा कि यह एडमिट कार्ड विशेष रूप से 2024 में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए है थ्योरी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. बोर्ड ने कहा, "एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए लागू है जिन्होंने सेंट-अप परीक्षा या स्क्रीनिंग परीक्षा में सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है."

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 

बीएसईबी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइमटेबल भी जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी, जो 12 फरवरी 2024 तक चलेगी. बिहार बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक चलेगी. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट मार्च या अप्रैल में घोषित किया जा सकता है. पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का ओवरऑल रिजल्ट 83.70 प्रतिशत रहा था. 

बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download the BSEB Inter practical exam 2024 admit card

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाएं.

  • इसके बाद 2024 के लिए कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. 

  • लॉग इन करने के लिए दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • बीएसईबी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद