Bihar Board 12th Exam Form: बिहार बोर्ड ने साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से शुरू होती है. इसलिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि का ऐलान कर दिया है. बिहार बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है, जो 9 सितंबर तक चलेगी. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म सभी स्कूलों और कॉलेजों द्वारा भरे जाएंगे.
Bihar Board 12th Exam Form: नोटिस
बोर्ड की आवश्यक सूचना
बिहार विद्यालय परीक्षा, पटना द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जरूरी सूचना इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत विद्यार्थियों का मूल सूचकरण प्रमाण पत्र जारी करने, शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त करने और ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में हैं.
बिहार बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
इंटर के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र
बिहार बोर्ड की आगामी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले इंटर के विद्यार्थियों को दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया है. इस प्रपत्र दो खंड में है. खंड ए में क्रमांक 1 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है. इसमें विद्यार्थियों द्वारा कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाना है. विद्यार्थी द्वारा खंड बी में क्रमांक 18 से 35 तक के विवरणों को भरा जाना है.
डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शर्ते
बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के आवेदन फॉर्म भरे जाने के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शर्ते भी जारी की गई हैं. बोर्ड ने कहा कि साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म की दो प्रतियां विद्यालय प्रधान के पास जमा कराएंगे. इनमें एक प्रति विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर और तिथि के साथ विद्यार्थियों को वापस कर देंगे, ताकि विद्यार्थियों के पास साक्ष्य के रूप में संरक्षित रहे.
MP Board Supplementary Result 2023: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
परीक्षा आवेदन पत्र शुल्कः 150 रुपये
परीक्षा शुल्कः 260 रुपये
लोकल लेवी शुल्कः 480 रुपये
अंक पत्र शुल्कः 170 रुपये
प्रोविजनल प्रमाण पत्र शुल्कः 170 रुपये
माइग्रेशन प्रमाण पत्र शुल्कः 170 रुपये
ऑनलाइन सेवा शुल्कः 30 रुपये
कुल शुल्कः 1430 रुपये
कंपार्टमेंटल परीक्षार्थियों के लिए शुल्कः 960 रुपये
पूर्व की परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों के लिए शुल्कः 1090 रुपये