Bihar Board Exam Date 2025: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा खत्म हो चुकी है. अब स्टूडेंट्स रिजल्ट की डेट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बिहार बोर्ड हमेशा से सबसे पहले नतीजे घोषित करता रहा है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड 12वीं के नतीजे मार्च में घोषित होंगे. 10वीं का रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जाएगा. यानी 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा.
हालांकि तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. लेकिन बीएसईबी ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट मार्च के अंत में रिजल्ट जारी होगा. वहीं 10वीं के नतीजे अप्रैल के फर्स्ट वीक में घोषित होंगे. फिलहाल डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही डेट की भी जानकारी दे दी जाएगी. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार टोटल 15,85,868 स्टूडेंट्स शामिल हुए थें और 12वीं में 12,92,313 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रिजल्ट का लिंक बीएसईबी की ऑफिशियल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
एग्जाम के दौरान ही कॉपियों की चेकिंग शुरू हो गई थी
बिहार बोर्ड, रिजल्ट जारी करने में हमेशा से पहले नंबर पर रहा है. इंटर की कॉपियों की चेकिंग शुरू होने वाली है. इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चली थी. वहीं 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी और 25 फरवरी तक चलेगी.
ये भी पढ़ें-UPSC ने एक बार फिर बढ़ाई सिविल सर्विस परीक्षा की आवेदन की तारीख, जल्द करें इस लिंक से रजिस्ट्रेशन
पिछले साल कब जारी हुई थी परीक्षा
पिछले साल की बात करें तो बिहार बोर्ड ने महज 30 दिन के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया था. 23 मार्च 2024 को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें 87. 21 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 31 मार्च को ही 10वीं के नतीजे जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: आज है सीबीएससी 12वीं फिजिक्स का पेपर, पास होने के लिए लाने होंगे 33 प्रतिशत अंक