Bihar Board 2022: www.ofssbihar.in पर जारी हुआ कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट

Bihar Board 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2022-24 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. समिति ने ट्विट कर बताया कि नामांकन दिनांक 11 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bihar Board 2022: www.ofssbihar.in पर जारी हुई कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट
नई दिल्ली:

Bihar Board 2022: बिहार बोर्ड ने कक्षा 11वीं में नामांकन  के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2022-24 के लिए इंटरमीडिएट यानी 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. 11वीं में नामांकन की फर्स्ट मेरिट लिस्ट समिति ने ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल www.ofssbihar.in पर जारी किया है. समिति ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ट्विट में कहा कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर शिक्षण संस्थानों में नामांकन दिनांक 11 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है. बिहार बोर्ड की कक्षा 11वीं में नामांकन 11 अगस्त 2022 से शुरू होकर 18 अगस्त 2022 तक चलेगा. Bihar BEd Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी, उम्मीदवारों को इसी महीने देनी होगी सहमति

समिति ने बताया कि शिक्षण संस्थान अपने संस्थान में प्रतिदिन नामांकित छात्रों के विवरण को अगले दिन ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं. छात्रों द्वारा नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त 2022 से शुरू होकर 18 अगस्त 2022 तक चलेगी. 

NEET Counselling 2022: नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू, mcc.nic.in पर चेक करें पूरा शेड्यूल

Advertisement

जिन छात्रों का चयन फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नहीं होता है, उनके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने का समय मिलेगा. छात्र 11 अगस्त 2022 से 18 अगस्त 2022 तक नया विकल्प भर सकेंगे या पुराने में बदलाव ला सकेंगे. 

Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 11वीं में नामांकन में किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. छात्र 0612-2230009 पर फोन कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि शिक्षण संस्थानों में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन फैसिलेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (OFSS) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 थी. कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट छात्रों के माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंक, उनके आरक्षण कैटेगरी, संस्थान और विषय के विकल्प के आधार तैयारी कर गई है. 

Advertisement

UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट चेक करें

Featured Video Of The Day
क्यों एक ही साल में China ने अपने जखीरे में बढ़ाए 100 परमाणु हथियार? | NDTV Xplainer