Bihar Board BSEB 12th Result 2021 Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षाओं के लिए घोषित किया गया है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की सबसे खास बात ये है कि तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियों ने बाजी मार ली है. यानी तीनों साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने टॉप किया है.
BSEB 12वीं का परिणाम 2021: पूरे बिहार से हैं टॉपर
शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा, "टॉपर्स पूरे बिहार से हैं. यह राज्य के लिए एक अच्छा संकेत है कि लड़कियां पढ़ रही हैं और न केवल अच्छा कर रही हैं बल्कि सबसे अच्छा कर रही हैं."
बिहार बोर्ड BSEB 12वीं का परिणाम 2021: सभी 3 स्ट्रीम में लड़कियां अव्वल रहीं
बिहार बोर्ड आर्ट्स टॉपर: मधु भारती और कैलाश कुमार जमुई (92.6%)
बिहार बोर्ड कॉमर्स टॉपर: सुनंदा कुमारी (94.2%)
बिहार बोर्ड साइंस टॉपर: सोनाली कुमारी (94.2%)
इतने फीसदी छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में से 78.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 13,40,266 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 10,45,950 परीक्षा में पास हुए हैं.