Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 घोषित, आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने किया टॉप, टॉपर लिस्ट यहां

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों का बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इंटर में तुषार कुमार ने टॉप किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 घोषित
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board 12th Result Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर 2024 रिजल्ट आज यानी 23 मार्च को घोषित कर दिया है. जिन स्टूडेंट ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने किया है. साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया. वहीं कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी टॉपर किया है. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. 

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, 20 या 21 मार्च को हो सकता है जारी

Advertisement

बिहार बोर्ड ने हर साल की तरह रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है. बीएसईबी ने इंटर परीक्षा परिणाम के साथ टॉपर की लिस्ट भी जारी की है. बोर्ड ने कॉमर्स, साइंस और आटर्स तीनों स्ट्रीम के टॉपरों के नाम की घोषणा कॉन्फ्रेस में की है.

Advertisement

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर्स लिस्ट

रैंक   छात्र              कुल मार्क्स 
1. मृत्युंजय कुमार     481
2. सिमरन गुप्ता         477
2. वरुण कुमार         477
3. प्रिंस कुमार         476
4. आकृति कुमारी    475
4. राजा कुमार        475
4. साना कुमारी         475
4. प्रज्ञा कुमारी        474
5. अनुष्का गुप्ता        474
5. अंकिता कुमारी     474
5. प्रिंस राज        474

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in 

secondary.biharboardonline.com

13 लाख से अधिक स्टूडेंट

आंकड़ों की बात करें तो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं परीक्षा में इस साल कुल 13,04,352 स्टूडेंट ने भाग लिया है, जिनमें से 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के हैं. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 16 लाख 94 हजार 564 स्टूडेंट ने दी है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

पास प्रतिशत

पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्टीम का पास पर्सेंटेज 93.95 प्रतिशत, जबकि साइंस का 83. 93 प्रतिशत और आर्ट्स का पास पर्सेंटेज 82.74 प्रतिशत रहा था. 

Bihar Board 12th Result 2024: कैसे करें चेक

  • छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर Bihar Board Intermediate Result 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और रोल कोड एंटर करें. 

  • अब व्यू बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. 

  • यहां से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 चेक करें.

  • अंत में BSEB 12th Result 2024 को डाउनलोड कर, प्रिंट निकाल लें. 

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा

Featured Video Of The Day
'BMW नहीं मेरी गड्डी तो Maruti 800 है...' Asim Arun ने X पर क्या कहा