BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल यानी 29 मार्च को जारी होगा. बिहार बोर्ड इस बार भी एक दिन पहले रिजल्ट की डेट घोषित कर सकता है. इसलिए स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर पूरी तरह तैयार हो जाएं. क्योंकि परिणाम बस कुछ दिनों में जारी होने वाला है. 29 को परिणाम घोषित होगी. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी करेगा.
इतने छात्र कर रहे रिजल्ट जारी होने का इंतजार
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि 10वीं का रिजल्ट मार्च के अंत तक या अप्रैल के शुरुआत में जारी किया जा सकता है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी करेगा. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 8,18,122 छात्राएं थीं, जबकि 7,67,746 छात्र थे. कल उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है.
पिछले साल के टॉपर
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शिवांकर कुमार ने टॉप किया था. शिवांकर को 489 अंक मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार को 488 अंक और तीसरे नंबर पर रहे आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन को 486 नंबर मिले थे.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. नहीं तो वह फेल माने जाएंगे. जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्टस में फेल हो जाते हैं तो उनके पास कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.