Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख नजदीक, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी 

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घड़ियां नजदीक आ गई हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा कुल 500 अंकों के लिए होती है, जिसमें पास होने के लिए छात्रों को...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board Matric Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख नजदीक आ गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की संभावित तारीख का ऐलान किया था. अध्यक्ष ने बताया कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा सकता है. ऐसे में बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.  बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुल 500 अंकों के लिए होती है, जिसमें कम से कम 150 अंकों यानी 30 प्रतिशत की जरूरत होती है. बीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक का हर पेपर 100 नंबर का होता है.  

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

रिकॉर्ड 87.21% छात्र पास 

भले ही बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख पर कुछ पक्का नहीं कहा है लेकिन प्रबल संभावना है कि बीएसईबी 10वीं के नतीजे इस हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की जांच के लिए विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का इंस्तेमाल करना होगा. पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट मार्च महीने में घोषित किया था. इसमें रिकॉर्ड 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. साल 2022 में मैट्रिक का रिजल्ट 79.88 प्रतिशत और 2021 में 78.17 प्रतिशत रहा था.

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट 

Advertisement

फर्स्ट डिविजन से 4 लाख से अधिक छात्र पास

पिछले साल 4 लाख से ज्यादा छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थें, जिनकी संख्या 4,74,615 थी, वहीं सेकेंड डिविजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 2,99,518 और पास डिविजन के छात्रों की संख्या 19,447 थी. साल 2022 में भी बीएसईबी 10वीं के नतीजे मार्च में जारी किए गए थे.  

Advertisement

RBSE Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा आज से, दो पालियों में होगी परीक्षा, रिपोर्टिंग टाइम देखें

Advertisement

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Bihar Board 10th Result 2024 

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही मैट्रिक रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा. 

  • अब इसे चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

Featured Video Of The Day
Pakistan Attacks Afghanistan BREAKING: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर Airstrike में अब तक 15 की मौत