Bihar Board 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक रिजल्ट यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड के प्रवक्ता राजीव द्विवेदी ने कहा कि बीएसईबी मार्च के अंत तक मैट्रिक, कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा करने की कोशिश कर रहा है. "हम इस महीने कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि करना जल्दबाजी होगी." वहीं रिजल्ट को लेकर कक्षा 10वीं के छात्र लगतार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं. छात्र ट्वीट कर सोशल मीडिया पर पूछे रहे हैं कि 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा कब होगी आदि.
ये भी पढ़ें ः Bihar Board Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज हो सकता है जारी, टॉपर्स को मिलेंगे ढेर सारे इनाम
Bihar D.El.Ed: डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी
रिजल्ट के इसी महीने आने की उम्मीद इसलिए जताई जा रही है कि बोर्ड ने कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट मार्च महीने में ही जारी किया है. बीएसईबी जैसे ही रिजल्ट की घोषणा करेका कक्षा 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in से देख और चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा. नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें बीएसईबी मैट्रिक 10वीं परिणाम 2022 (BSEB Matric 10th Result 2022)
1.सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in. पर जाएं.
2.होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.बीएसईबी कक्षा 10वीं प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रोल नंबर और रोल कोड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
4.बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022 सबमिट करें और डाउनलोड करें.
5.आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
बता दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था. इस परीक्षा में राज्य के 17 लाख छात्रों ने भाग लिया था.