जेल पर रहकर बिपिन कुमार ने पास की BPSC परीक्षा, हाथों में लगी हथकड़ी से लिया ज्वाइनिंग लेटर

जेल में रहकर पढ़ाई कर बीपीएससी की टीचर भर्ती परीक्षा पास करने वाले बीपिन कुमार काफी चर्चा में हैं. हाथ में हथकड़ी लिए उन्होंने ऑफर लेटर स्वीकार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेल पर रहकर बीपिन कुमार ने पास की BPSC परीक्षा
नई दिल्ली:

BPSC Exam by Studying in Jail: जेल में रहकर पढ़ाई कर सरकारी नौकरी लेने वाले बिहार के बिपिन कुमार काफी चर्चा में हैं. उन्होंने जेल मे रहते हुए शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफलता हासिल की. रविवार को हथकड़ी पहने बिपिन ने ऑफर लेटर लिया. दरअसल, बिपिन कुमार पोक्सो एक्ट के आरोपी हैं. बीपीएससी की परीक्षा के जरिए उनका सलेक्शन स्कूल टीचर के हिंदी विषय के लिए हुआ है. बिहार के उद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नीतिश मिश्रा, साथ ही अन्य सीनियिर ऑफिसर के मौजूदगी में ऑॉफर लेटर दिया गया.

क्यों जेल में बंद हैं  बीपिन कुमार?

रिपोर्ट के मुताबिक, बिपिन कुमार को रविवार को पुलिस ने पटना के बेऊर जेल से निकाला और हथकड़ी पहने आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में ले जाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, बिपिन पटना दानापुर में एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक थे. कुछ साल पहले उनकी कोचिंग में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. 

ये भी पढ़ें-बिहार के दानापुर की वह लड़की, पढ़ना चाहती हैं साइंस, लेकिन हार गई मां की शर्त... केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

Advertisement

कैसे करेंगे ड्यूटी ?

इस नियुक्ति पत्र के बाद कैसे वह स्कूल में पढ़ाने जाएंगे इसे लेकर लोगों के मन में सवाल उठर रहा है. बिपिन ने बताया कि मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है. जब तक हमें अदालत से निर्दोष करार नहीं दिया जाता तब तक हमारी नियुक्ति पर संकट बना रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Bihar Board Class 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा 24 मार्च तक संभव, लेटेस्ट अपडेट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
International News March 18: Pakistan BLA Attack | Russia Ukraine War | PM Modi Meets Tulsi Gabbard