Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट घोषित, हाजीपुर की प्रीति बनीं टॉपर, 25 जून को थी परीक्षा

Bihar BEd CET Result 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (LNMU) ने आज बिहार बैचलर इन एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (BEd CET 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें हाजीपुर की प्रीति अनमोल स्टेट टॉपर रही हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

Bihar BEd CET 2024 Topper Preeti: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (LNMU) ने आज यानी 8 जुलाई को बिहार बैचलर इन एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (BEd CET 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में एक लाख से अधिक उम्मीदवार सफल रहे हैं. बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने टॉप किया है. प्रीति को परीक्षा को 102 अंक मिले हैं. जिन उम्मीदवारों ने बिहार बीएड सीईटी परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. 

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया गया था. परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न थें, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया गया था. इस परीक्षा में 1 लाख 89 हजार 568 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 1 लाख 80 हजार 50 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इस परीक्षा में पास करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% यानी 42 अंक की जरूरत होगी. जबकि, एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी, डब्ल्यूबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30% यानी 36 अंक की. 

JAM 2025: IIT दिल्ली करेगा जैम परीक्षा का आयोजन, अगले साल 2 फरवरी को होगी परीक्षा

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे. बिहार बीएड सीईटी काउंसलिंग राउंड में उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर बिहार के बीएड कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएंगी. उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और बिहार बीएड सीईटी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए आवश्यक काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन करना होगा.

Advertisement

CUET UG Answer Key 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के 342 बीएड कॉलेजों में 37 हजार से अधिक सीटें भरी जाएंगी.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां
Topics mentioned in this article