Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित, रीवाइज्ड शेड्यूल और परीक्षा की नई डेट जानें

BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है. अब 25 सितंबर को यह परीक्षा नहीं होगी. बीबीओएसई जून 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित, रीवाइज्ड शेड्यूल और परीक्षा की नई डेट जानें
Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित
नई दिल्ली:

Bihar BBOSE 10th Exam 2024 Date: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने बीबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा की तिथियां संशोधित कर दी हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 25 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है. बीबीओएसई जून 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द होगी जारी

बीबीओएसई 10वीं एग्जाम जून 2024 रीवाइज्ड एग्जाम डेट के अनुसार 25 सितंबर की परीक्षा 27 सितंबर को होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. बिजनेस स्टडीज ( सब्जेक्ट कोड-219)  की परीक्षा फर्स्ट शिफ्ट में होगी. वहीं मैथली (सब्जेक्ट कोड-206) की परीक्षा दूसरे शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बिहार ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए कड़े किए नियम, वीजा में की 35 फीसदी की कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर 

बीबीओएसई 10वीं एग्जाम 2024 में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए बिहार बीबीओएसई 10वीं एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 के साथ वैलिड आईडी प्रूफ का होना जरूरी है. बीबीओएसई 10वीं एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 नहीं होने पर स्टूडेंट को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. इससे पहले, बीबीओएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए जून 2024 सत्र की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे.

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल, एमसीसी काउंसलिंग के 3 राउंड आयोजित करेगा

Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: 1.5 लाख करोड़ की Economy का अनुमान, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए बड़े Infrastructure Projects
Topics mentioned in this article