NEET SS Cut-Off: मेडिकल के सुपर-स्पेशिएलिटी पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के इच्छुक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एस्पिरेंट्स को राहत देते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को नीट एसएस (NEET SS 2023) के लिए कट-ऑफ क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को 20 प्रतिशत अंक तक कम करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक संस्था, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के साथ इस मामले पर परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है.
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान
एनएमसी ने मंत्रालय को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) परीक्षा 2023 के लिए कट-ऑफ को घटाकर 20 प्रतिशत अंक करने की सिफारिश की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे मंजूरी देते हुए अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. एनबीईएमएस के मानद कार्यकारी निदेशक को निर्देशित पत्र में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एनएमसी ने सिफारिश की है कि नीट एसएस 2023 के लिए कट ऑफ क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 20 अंक किया जा सकता है.
इस साल के शुरू में ही नीट एसएस 2022 में पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया था. यह कदम दो काउंसलिंग राउंड के पूरा होने के बाद 1000 से अधिक सुपर स्पेशलिटी सीटों के खाली होने के बाद लिया गया है.
बता दें कि नीट एसएस 203 का आयोजन 29 और 30 सितंबर को किया गया था. यह परीक्षा सिंगल एंट्रेंस परीक्षा है, जो 2023-24 शैक्षणिक वर्ष में डीएम, एमसीएच और डीआरएनबी सुपर स्पेशलिटि कोर्सों में एडमिशन के लिए होती है.
JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन