CAT 2023 आई बड़ी खबर, कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड Download Link इस तारीख को इस समय होगा एक्टिव 

CAT 2023 Exam: कैट परीक्षा का आयोजन इसी महीने होना है. परीक्षा 26 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं कैट एडमिट कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CAT एडमिट कार्ड पर आई बड़ी खबर
नई दिल्ली:

CAT 2023 Admit Card: कैट परीक्षा का आयोजन इसी महीने होना है. परीक्षा 26 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं कैट एडमिट कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर है. कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक कल आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Lucknow), लखनऊ कैट एडमिट कार्ड मंगलवार, 7 नवंबर को जारी करेगा. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक कैट 2023 एडमिट कार्ड लिंक कल शाम 5 बजे एक्टिव किया जाएगा. इसके बाद ही स्टूडेंट कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

वैलिड आईडी प्रूफ

कैट हॉल टिकट 2023 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. कैट एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. आईआईएम कैट 2023 एडमिट कार्ड में रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम सेंटर के साथ कैट 2023 एग्जाम गाइडलाइन्स आदि की जानकारी दर्ज है. ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट के लिए वैलिड आईडी के साथ कैट एडमिट कार्ड को अनिवार्य रूप से ले जाना होगा.

खुशखबरी! MBBS स्टूडेंट को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब वैध होगा 30 सितंबर के बाद के सभी एडमिशन

कैट परीक्षा तीन सत्र में

कैट परीक्षा का आयोजन तीन सत्र में किया जाएगा. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरे सत्र की परीक्षा शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी. आंकड़ों के मुताबिक इस साल 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए आवेदन किया है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जारी किया नोटिस, बताया स्कूलों से हो रही ये गलती 

Advertisement

कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CAT 2023 Admit Card 

  • कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.

  • ऐसा करने के साथ ही कैट एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

  • परीक्षा के दिन और बाद के लिए कैट एडमिट कार्ड को सहेंजे. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे
Topics mentioned in this article