Bharati Vidyapeeth CET 2022 : भारती विद्यापीठ ने सीईटी परीक्षा तिथि की घोषणा की, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

Bharati Vidyapeeth CET 2022 : पहले और दूसरे फेज के लिए बीवीपी सीईटी 2022 परीक्षा क्रमशः 29 मई और 5 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन फॉर्म भरें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Bharati Vidyapeeth CET 2022 : भारती विद्यापीठ (डीम्ड यूनिवर्सिटी) पुणे ने बीवीपी सीईटी 2022 (BVP CET 2022) परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार सीईटी परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारियों के लिए संस्थान की वेबसाइट https://bvuniversity.edu.in पर जाएं. आपको बता दें कि यह परीक्षा दो फेज में होगी. पहले और दूसरे फेज के लिए बीवीपी सीईटी 2022 परीक्षा क्रमशः 29 मई और 5 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. पहले और दूसरे फेज के लिए बीवीपी सीईटी 2022 के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरे जाएंगे. उम्मीदवार बीवीपी सीईटी 2022 (BVP CET 2022) परीक्षा के पहले फेज के लिए 17 मई 2022 और दूसरे फेज के लिए 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन फॉर्म भर लें.

बीवीपी सीईटी 2022 का शेड्यूल (BVP CET 2022 Schedule)
बीवीपी सीईटी 2022 के पहले फेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथिः 17 मई 2022
बीवीपी सीईटी 2022 के दूसरे फेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथिः 24 मई 2022
बीवीपी सीईटी 2022 के पहले फेज की परीक्षा तिथिः 29 मई 2022
बीवीपी सीईटी 2022 के दूसरे फेज की परीक्षा तिथिः 5 जून 2022
बीवीपी सीईटी 2022 रिजल्ट की घोषणाः 20 जनू 2022
बीवीपी सीईटी काउंसलिंगः 27 जून से 29 जून 2022 तक
कक्षाएं शुरू होंगीः 18 जुलाई 2022

बीवीपी सीईटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 
1.भारती विद्यापीठ की वेबसाइट https://bvuniversity.edu.in पर जाएं. 
2.इसके बाद अप्लाई नाऊ लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस और प्रोग्राम दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
4. लॉगिन क्रेडेंशियल उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर भेजा जाएगा. अब लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भर लें.
5. इसके बाद मांगे गए फॉर्मेट के मुताबिक डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 

बीवीपी सीईटी (BVP CET) एक विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारती विद्यापीठ, डीम्ड यूनिवर्सिटी बीवीपी सीईटी (BVP CET) परीक्षा का आयोजन करता है. इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10