भगत सिंह के साथ असेंबली में बम फेंकने वाले बटुकेश्वर दत्त की आज जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

श्री बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt In Hindi) का नाम हमारे देश के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है. देश को आजाद करवाने में इनका काफी योगदान रहा है. आज इनकी जयंती है और हर कोई इन्हें याद कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भगत सिंह के साथ असेंबली में बम फेंकने वाले बटुकेश्वर दत्त की आज जयंती, सीएम शिवराज समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

श्री बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt In Hindi) का नाम हमारे देश के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है. देश को आजाद करवाने में इनका काफी योगदान रहा है. आज इनकी जयंती है और हर कोई इन्हें याद कर रहा है. बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवंबर, 1910 को बंगाल प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था. कम ही आयु में ये भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे. कहा जाता है कि ये काफी निडर हुआ करते थे और भगत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा पर बम फेंक था. ये हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य हुआ करते थे और इस दौरान ही उन्होंने बम बनाना सिखा था. 8 अप्रैल, साल 1929 में नई दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा पर बम फेंकने के बाद बटुकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया था और जेल में डाल दिया गया था.

बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Singh) पर सेंट्रल असेंबली पर बम फेंकने का मुकदमा चलाया गया. इस केस में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और सेलुलर जेल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भेज दिया गया. कई सालों बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने फिर से आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया. जिसके कारण उन्हें चार साल के लिए फिर से जेल जाना पड़ा.

54 साल की आयु में हुआ निधन

भारत को आजादी मिलने के बाद बटुकेश्वर दत्त को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने साल 1947 में अंजलि नामक महिला से शादी की और अपना शेष जीवन गरीबी में बिताया. वहीं बटुकेश्वर दत्त ने अपने जीवन की अंतिम सांस 20 जुलाई, 1965 में ली.

Advertisement

 कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज इनकी जयंती के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें याद किया है और koo पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि, स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी श्री बटुकेश्वर दत्त जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बटुकेश्वर दत्त को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Row: SC संसद के बनाए Law पर रोक नहीं लगा सकती...Waqf Bill पर Supreme Court में केंद्र सरकार
Topics mentioned in this article