AYUSH NEET UG Counselling 2023: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 रिजल्ट कल होगा जारी, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

AYUSH NEET UG Counselling 2023: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. वहीं स्टूडेंट को 19 से 20 अक्टूबर तक आवंटन कार्ड के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
AYUSH NEET UG Counselling 2023: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 रिजल्ट कल होगा जारी
नई दिल्ली:

AYUSH NEET UG Counselling 2023 Round 3 Result: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि (AACCC), आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 (AYUSH NEET UG Counselling 2023)  रिजल्ट बुधवार, 18 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर घोषित करेगा. आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 में सीटें आवंटित स्टूडेंट को 19 से 20 अक्टूबर तक कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. वहीं स्टूडेंट को प्रोविजनल अलॉटमेंट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. 

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट

आयुष नीट यूजी 2023 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और बीएचयू की संस्थागत कोटा सीटों पर बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस की 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.

CAT 2023 प्रश्न पत्र के होंगे तीन सेक्शन, एक सेक्शन अटेंप्ट करने के लिए मिलेंगे 40 मिनट, बिना अटेंप्ट दूसरे सेक्शन पर नहीं कर सकेंगे स्विच

Advertisement

एएसीसीसी ने कहा कि राउंड 3 के बाद, डीम्ड विश्वविद्यालयों की खाली सीटें और योग्य स्टूडेंट की लिस्ट आयुष नीट काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए 6 नवंबर को डीम्ड विश्वविद्यालयों को भेजी जाएगी. एएसीसीसी, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू करेगा, जो 18 नवंबर, 2023 तक चलेगी. स्टूडेंट को एएसीसीसी यूजी पोर्टल पर अपने ई-मेल पते और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा.

Advertisement

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए होगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर 

  • NEET UG 2023 एडमिट कार्ड और नीट यूजी रिजल्ट कम रैंक कार्ड 

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और पासपोर्ट

  • रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र

  • अंतिम स्टडीड इंस्टीट्यूशन से ट्रांसफर प्रमाण पत्र

  • श्रेणी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो.

Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?