APSC PNRD AE Result 2020-21: रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें असिस्टेंट इंजीनियर सिलेक्शन लिस्ट

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने PNRD के लिए असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

APSC PNRD AE Result 2020-21: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने PNRD के लिए  असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार, 6 दिसंबर 2020 को APSC AE परीक्षा में उपस्थित हुए थे, APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in से APSC परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

APSC AE Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Screening test (OMR based) for the post of Assistant Engineer (Civil) under Panchayat & Rural Development Department (Advt. No. 03/2020 Dtd. 24/06/2020' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- 'APSC AE Result PDF' रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 4- अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

APSC ने विज्ञापन संख्या 03/2020 Dd 24/06/2020) के तहत पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (PNRD) के तहत (सिविल) के 577 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. (यहां डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट)

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat