NEET MDS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. नीट एमडीएस 2022 में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. नीट एमडीएस (NEET MDS 2022) एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल 30 मार्च (रात 11:55 बजे) तक खुला रहेगा. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 2 मई को आयोजित की जाएगी.ये भी पढ़ें ः NEET PG 2021: सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ 15 पर्सेन्टाइल तक कम होगा, एनबीई ने लिया बड़ा फैसला
NEET PG काउंसलिंग 2021: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का आज है अंतिम दिन
नीट एमडीएस 2022 के लिए 30 मार्च तक अप्लाई करने वाले उम्मीदवार भी अपने आवेदन फॉर्म में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल 2022 के बीच सुधार कर सकते हैं. नीट एमडीएस के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने अपने बयान में कहा, जिन उम्मीदवारों ने 4 जनवरी 2022 से 24 जनवरी के बीच नीट एमडीएस 2022 के लिए आवेदन और परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया है, वे अपने आदेन में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकेंगे.
कैसे करें एनईईटी एमडीएस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (NEET MDS 2022 Registration)
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
- फिर नीट एमडीएस' पर क्लिक करें
-लिंक सेक्सन पर क्लिक करें और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
-फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें, ऐसा करने के साथ ही यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा.
-अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
-अंत में मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.