AP ICET 2022: आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम 25 जुलाई को AP ICET 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन राज्य के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. AP ICET 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में अब सिलेबस पूरा करने और पाठ पढ़ने का समय नहीं बचा है. यह समय है AP ICET परीक्षा 2022 के लिए मॉक टेस्ट देने और महत्वपूर्ण टॉपिक्स के रिवीजन का. यहां AP ICET 2022 की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें स्टूडेंट को जरूर जानना चाहिए. CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजें आज! रिजल्ट देखने की कर लें तैयारी
AP ICET 2022: ये महत्वपूर्ण टिप्स आएगें काम
1.सबसे पहले AP ICET परीक्षा अटेम्पेड करने के लिए एक उचित रणनीति बनाएं. जिस सेक्शन में आपकी तैयारी बेहतर है, उसे और मजबूत बनाएं. खुद पर आत्मविश्वास रखें और खुद से सवाल और खुद से प्रश्नों का जवाब दें.
2. AP ICET 2022 परीक्षा के होने में कुछ दिन बचे हैं ऐसे में फुल लेंथ वाले मॉक टेस्ट लें और अपनी गलतियों का विश्लेषण करें.
3. परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके लिए AP ICET के पिछले साल के प्रश्न पत्रों को न सिर्फ देखें बल्कि हल ही करें.
4.टॉपिक्स के रिवीजन के लिए आसान नोट्स बनाएं. नोट्स आप मोबाइल पर भी बना सकते हैं या उनकी फोटो खिंच कर रख सकते हैं. जैसे ही लगा कहीं कुछ भूल रहे हैं, फट से मोबाइल से देखकर उसे याद कर लिया.
5.मॉक टेस्ट देते समय या खुद की परीक्षा लेते समय समय का जरूर ध्यान दें.
6. सोशल मीडिया से दूर रहें और सारा ध्यान AP ICET 2022 परीक्षा को क्रैक करने में लगाएं.
जान लें परीक्षा का प्रारूप
AP ICET 2022 परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 200 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्नों के तीन सेक्शन होंगे- मैथमेटिक्ल एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी और कम्यूनिकेशन एबिलिटी. AP ICET प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा. बता दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए उम्मीदवार सभी प्रश्नों को अटेम्पेड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः HP CET Result 2022: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजें घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से जानें अपना स्कोर