अंबडेकर यूनिवर्सिटी दिल्ली की पहली कटऑफ लिस्ट आज जारी होगी

Ambedkar University Cut Off List : अंबेडकर यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स (UG Courses) के लिए कटऑफ लिस्ट जारी होगी. तीन कट-ऑफ यूनिवर्सिटी जारी करेगी.

Advertisement
Read Time: 6 mins
A
नई दिल्ली:

अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (Ambedkar University Delhi) की अंडरग्रेजुएट कोर्स (undergraduate courses) के लिए पहली कटऑफ लिस्ट आज (5 अक्टूबर) को जारी होने वाली है. हजारों आवेदकों को इस सूची का बेसब्री से इंतजार है. यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 8 अक्टूबर को जारी की जाएगी.  इसके बाद तीसरी कटऑफ लिस्ट 12 अक्तूबर को  जारी की जाएगी. अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं. बाकी में बाहरी छा6ों को प्रवेश मिल सकता है.   

अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए अब तक 19 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं. अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कॉलेज में पढ़ाई फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए अभिभावकों की सहमति को अनिवार्य बनाया गया है. अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम समयसीमा पहले ही बढ़ा दी है.

इसी के तहत पहली कटऑफ आज जारी की जानी है. यूनिवर्सिटी ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए पूरी गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी फीस का 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. जबकि दूसरी कटऑफ के लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट की आखिरी तिथि 11 अक्टूबर होगी. तीसरी कटऑफ के लिए फीस भुगतान की आखिरी तारीख 14 अक्तूबर रखी गई है.  

को करिकुलर या स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत चुने गए अभ्यर्थियों की सूची चौथी कट ऑफ के साथ 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने 85 फीसदी सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए रिजर्व रखी हैं. जबकि दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए अलग से कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. पिछले साल यूनिवर्सिटी की कट ऑफ साइकोलॉजी के लिए 99 फीसदी रही थी. गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है. इस साल भी कटऑफ हाई रहने के आसार हैं. 

Featured Video Of The Day
Adani University का पहला दीक्षांत समारोह, 69 Post Graduate को दी गई Degree