उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी. एक सरकारी बयान के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों की बंदी 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है और ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था.
NBE DNB Counseling 2021 : एनबीई डीएनबी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 31 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू
बता दें कि देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामले 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल के मुकाबले कोरोना के मामलों (Corona Cases) में कमी दर्ज की गई है.