AIBE XVI 2021: परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, ऐसे भरें फॉर्म

ऑल इंडिया बार परीक्षा 16, या AIBE XVI के लिए पंजीकरण, आज, 22 मार्च को बंद हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना बाकी है, वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) 25 अप्रैल को AIBE XVI आयोजित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

All India Bar Examination (AIBE) XVI Registration 2021: ऑल इंडिया बार परीक्षा 16, या AIBE XVI के लिए पंजीकरण, आज, 22 मार्च को बंद हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना बाकी है, वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) 25 अप्रैल को AIBE XVI आयोजित करेगी.

परीक्षा के लिए कार्यक्रम, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि भी शामिल है, अस्थायी है और यदि आवश्यक हो तो परिषद उन्हें बदलने का अधिकार सुरक्षित रखती है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "काउंसिल को अपरिहार्य परिस्थितियों के मामले में उक्त परीक्षा तिथि बढ़ाने का अधिकार है. उस स्थिति में, शुल्क के समायोजन / समायोजन के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा."

जो उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर पंजीकरण करते हैं, उन्हें 26 मार्च तक अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी.

AIBE XVI 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , allindiabarexamination.com पर जाएं.

स्टेप 2-अब "“Registration (AIBE XVI)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-इसके बाद, फीस का भुगतान करें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की किताब और स्टडी मैटेरियल नहीं लेकर आएगा. बता दें, परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के दौरान किया जा रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement

बीसीआई ने पहले एआईबीई XV परीक्षा के उम्मीदवारों की अनुमति दी थी जो COVID -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करते थे या एक बार के उपाय के रूप में परीक्षा शुल्क को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी COVID -19 लक्षण थे.

AIBE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और लॉ ग्रेजुएट इसमें उपस्थित हो सकते हैं. अपने अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में कानून के छात्र भी परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.

Advertisement

AIBE एक प्रवेश परीक्षा नहीं है. जिन अभ्यर्थियों को परिषद द्वारा अभ्यास के प्रमाण पत्र (COP) से सम्मानित किया जाता है, जो उन्हें भारत के कानून की अदालत में अभ्यास करने की अनुमति देता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai
Topics mentioned in this article