AKTU में सीयूईटी यूजी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई से शुरू होंगे, यहां जानें पूरा शेड्यूल 

AKTU CUET UG Counselling 2023: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर पंजीकरण लिंक सक्रिय किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
AKTU में सीयूईटी यूजी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई से शुरू होंगे
नई दिल्ली:

AKTU CUET UG Counselling 2023: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. हाल ही में एकेटीयू ने सीयूईटी के माध्यम से अंडर्गेरजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- aktu.ac.in पर पंजीकरण लिंक सक्रिय किया जाएगा. एकेटीयू कश्मीरी प्रवासी और एनआरआई कैंडिडेट्स के लिए, काउंसलिंग पंजीकरण 28 जुलाई से शुरू होगा. इसके बाद एकेटीयू काउंसलिंग सत्र 11 और 12 अगस्त को होगा. वहीं बीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग का आयोजन सितंबर में किया जाएगा.

UP Polytechnic JEECUP Admit Card 2023: जेईईसीयूपी ने ट्विट कर यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें जारी कीं, एडमिट कार्ड जल्द

सीयूईटी-यूजी काउंसलिंग में अंडरग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड प्रोग्रामों में बी आर्क, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफईडी, बीडीएस, बीटेक लेटरल, बी फार्मा लेटरल, एमबीए इंटीग्रेटेड और एमसीए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शामिल होंगे. हालांकि, एमबीए और एमसीए प्रोग्राम की काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में होगी.

Advertisement

UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को वैलिड और नए सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. एकेटीयू में बीटेक प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है, जिसमें चार चरणों में काउंसलिंग होगी. इसके अतिरिक्त, इस वर्ष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के 12 राज्य विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा.

Advertisement

CBSE Compartment Result 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, संभावित तारीख यहां जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे